सांस्कृतिक संस्था दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में माणक जयन्ती पर वृहत्त स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को स्व.प्रतापसिंह सिंघी स्मृति भजन संध्या में प्रख्यात गायक अली की प्रस्तुतियां, 20 अक्टूबर को स्व. उदयवन्द सिंघी स्मृति छात्रवृति वितरण कार्यक्रम, 21 अक्टूबर को प्रात: सोहनलाल सुवटीदेवी डंूगरवाल स्मृति में 100वां चर्म रोग शिविर एवं शिविर सहभागिता सम्मान, 21 अक्टूबर रात्रि को स्व. लालचंद पानादेवी कनोई स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हास्य रस के कवि डॉ.प्रवीण शुक्ल दिल्ली, अशोक सुन्दरानी नगदा, युसुफ भारद्वाज दिल्ली, पदम अलबेला दिल्ली, वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया बुलन्दशहर, कवयित्री तुषा शर्मा मेरठ काव्य पाठ करेंगे।
22 अक्टूबर को स्व. कंचनदेवी डोसी स्मृति अष्ठम् प्रतिभा सम्मान समारोह, 23 अक्टूबर को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर एवं खेमचंद डंूगरवाल के सौजन्य से आयोजित राजस्थानी लोक संगीत संध्या में प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गीतों का कार्यक्रम, 24 अक्टूबर को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा मोहम्मद बिलाल ईंयारा वाले के सौजन्य से मुकाबला-ए-कव्वाली के कार्यक्रम में अहमद तुफेल कव्वाल एवं नसीमा परवीन एण्ड पार्टी बरेली प्रस्तुतियां देंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान क्लब द्वारा प्रकाशित सुजान सौरभ स्मारिका का विमोचन तथा संस्था संपोषण सम्मान के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। उक्त कार्यकर्मो को सफल बनाने में निर्मल भूतोडिय़ा, महावीर मिरणका, विमल भूतोडिय़ा, देवेन्द्र कुण्लिया, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया आदि जुटे हुए है।