19 प्रस्तावों के अनुमोदन के साथ शिक्षक सम्मेलन का समापन


राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 प्रस्तावों का अनुमोदन करने के साथ प्रदेश मंत्री नेमीचन्द बेनीवाल की अध्यक्षता एवं सीडीपीओ पृथ्वीपाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में  सम्पन्न हुआ। जिला संयोजक त्रिलोक कीलका ने बताया कि सम्मेलन के समापन सत्र में शिक्षकों ने खुली चर्चा में भाग लेते हुए बी.एल.ओ कार्य से मुक्ति, पोषाहार एवं निर्माण कार्य से दूरी, छठे वेतनमान को केन्द्र के अनुरूप मानने, शारीरिक शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्ष एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर भर्ती करने, शिक्षक संघों की मान्यता, स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाने, सरकारी विद्यालयों में एनजीओ का हस्तक्षेप बंद करने सहित 19 प्रस्तावों पर चर्चा कर उनका अनुमोदन कर प्रस्ताव राज्य सरकार एवं प्रान्तीय नेतृत्व को भेजे गये हैं।

सह संयोजक बनवारी कुल्हरी एवं बलदेव ढ़ाका तथा तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुनियां व मंत्री कमलराम मीणा ने आगन्तुकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। संचालन आदूराम मेघवाल ने किया। समापन समारोह में भंवरलाल पाण्डर, लिछमण नायक, पवन मीणा, अशोक मेघवाल, रामकुमार मीणा, ललूराम मीणा, नागरमल, विवेक बेदी, रामनिवास ढ़ाका, अक्षय मिश्रा, सुखाराम बीरड़ा, सुरेश जानूं, रमेश पंवार, अशोक अत्रि, सतीश कुमार, पन्नेसिंह सेवदा, प्र्रहलाद नाई, बनवारी केवटिया, भागीरथ साद, सोहन गोदारा, भींवाराम सारण, शिवनारायण दुसाद, गोरधन सांखला, मुरली माचरा, मदन पिलानियां सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here