सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड भेजे

सुजानगढ़ जिला बनाओ आन्दोलन के तहत चल रहे पोस्टकार्ड अभियान के अन्र्तगत शनिवार को अनेक अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला बनाओ उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष जी.एस. संधु को पोस्टकार्ड भेजकर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की। अधिवक्ता बुद्धिप्रकाश प्रजापत, रविकान्त सोनी, रजनीकान्त सोनी, प्रदीप कठातला, मन्नालाल स्वामी, बाघाराम गुलेरिया ने अपने परिचितों एवं मुवक्किलों को प्रेरित कर सुजानगढ़ को जिला बनाओ पोस्टकार्ड डालों अभियान में पोस्टकार्ड डलवाये। एड. विजयप्रकाश स्वामी, ज्ञानचन्द प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, भवानीशंकर कठातला, प्रशान्त कठातला, अरूण कुमार स्वामी, रामपाल स्वामी, हनीफ खां, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व पार्षद श्रीमती पूर्णकला दाधीच, सरपंच छोटूदेवी गुलेरिया, रामनिवास स्वामी, श्रीमती सुरेशलता इत्यादि ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जिला बनाओ समिति के अध्यक्ष जी.एस. संधु को प्रेषित कर सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here