
सुजानगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति ने पोस्टकार्ड अभियान का शुभारम्भ किया है। सुजानगढ़ को जिला बनाने को लेकर आन्दोलनरत समिति के आग्रह पर अभिभाषक संघ सुजानगढ़ ने पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं उच्च स्तरीय कमेटी के चेयरमैन को पोस्टकार्ड प्रेषित किये जायेंगे। अभियान के तहत प्रत्येक अधिवक्ता अपनी ओर से एक पोस्टकार्ड सुजानगढ़ जिला बनाने की मांग को लेकर प्रेषित करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा ने हर आम व खास से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की है। अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. हरिशचन्द्र पारीक, मांगीलाल खण्डेलवाल, हेमन्त शर्मा, विश्वनाथ मिश्र, संन्तोष सोनी अपना योगदान दे रहे हैं।
Sujangarh Dist bane ye sab chahate hain.Inka ye abhiyan acha hai.Abhyan ko agar safal banana hai to inko chahiye ki ye logon se apeal ke sath sath pure sujangarh main ye parchar kare ki agar sujangarh Dist bana to logon ko kya fayada hone wala hai to log apne ap is abhiyan se jud jayenge.bahut se logon ko pata nai hai ki agar Dist bana to kaya hojayega.