स्थानीय जैन समाज पदयात्रा संघ ने सुजानगढ़ से रवाना होकर लाडनूं के श्री दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में स्थित मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ विश्व शांति के लिए शांति विधान मण्डल का आयोजन कर मां सरस्वती से देश को शिक्षित एवं सुसम्पन्न करने की कामना की। कार्यक्रम में डा. सरोज कुमार छाबड़ा, पारसमल बगड़ा, प्रकाश गंगवाल, पारस सेठी, पवन छाबड़ा, संयोजक नीलम गंगवाल एवं कार्यवाहक मंत्री प्रकाशचन्द का पूर्ण सहयोग रहा।