23 विद्यार्थियों को छात्रवृति वितरित

दी यंग्स क्लब आफ सुजानगढ़ के माणक जसन्ती समारोह के अंतर्गत शनिवार रात्रि को स्व. उदयचंद सिंघी की स्मृति में दिनेश सिंघी के सौजय से मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रवृति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमला सिंघी थी। क्लब के सांस्कृतिक संयोजक गिरधर शर्मा ने बताया कि क्लब परिवार विद्यार्थी के द्वार योजना के तहत 23 विद्यार्थियों को मासिक छात्रवृति के चेक प्रदान किये गये तथा 35 जरूरतमंद विद्यार्थियों को आंशिक शैक्षणिक सहायता फीस के रूप में दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here