चिकित्सा राज्य मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के शिक्षकों ने प्रान्तीय उपाध्यक्ष गुरूदेव गोदारा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर चिकित्सा राज्य मंत्री की शिकायत करते हुए मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की है। ज्ञापन में आरोप है कि माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक नोपाराम वर्मा को द्वितीय श्रेणी अध्यापकों के पदस्थापन प्रक्रि या के तहत चिकित्सा राज्य मंत्री ने फोन पर गाली गलौच की व अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। प्रतिनिधिमण्डल में अबुल हसन अंसारी, इकबाल खां, मांगीलाल मेघवाल, आसूराम, भागीरथ गैणा, बीरबल, सुनील, असगर अली, सुरेश टेलर, वाहिद हसन, धनराज, शुभकरण, दलीपसिंह, लक्ष्मण, मदनलाल आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here