उत्तर पश्चिम रेलवे बोर्ड के जनरल मैनेजर ललित बोहरा ने एक आदेश जारी कर रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति का सदस्य सालासर के अर्जुन पुजारी को मनोनित किया है। पुजारी का कार्यकाल दो वर्ष को होगा। पुजारी को सदस्य मनोनित किए जाने पर पूर्व प्रधान देवकीनन्दन पुजारी, धनराज पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानन्दन पुजारी, भवानी शंकर चाचा, विश्वनाथ राव, सरपंच दामोदर मेघवाल, बेगाराम ढाका, तारूराम ढाका, विनोद ढाका, ऋषीराज पारीक, गोपाल पारीक, शिवकुमार शर्मा, हाथीसिह, मोतीसिह, शिवभगवान प्रजापत , तिलोक खण्डेलवाल, महेन्द्र गौड़, केडी पुजारी,विद्याधर मेघवाल ने हेमन्त सारस्वत , रफीक मण्डेलिया, मोतीलाल बोरा का आभार व्यक्त किया।