वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्र्तगत जोगलसर की रोही में स्थित खेत में कीटनाशक के जहर के प्रभाव से एक जने की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमानाराम पुत्र बक्साराम नायक निवासी चांवली हाल रोही जोगलसर ने सूचना दी कि उसने मांगीलाल का खेत काश्त करने के लिए ले रखा है। मेरा पुत्र रेखराम उम्र 22 वर्ष खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, जिससे उसके कीटनाशक का जहर प्रभाव होने पर उसे नागौर के चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।