अग्रसेन जयंति के उपलक्ष में आयोजित अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत गत शाम को कस्बे के श्रीअग्रसेन भवन में चित्रकला प्रतियोगिता स्व. नंदकिशोर सराफ की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो जितेन्द्रकुमार विनोद कुमार सराफ के सौजन्य से आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माणकचंद सराफ ने कि जबकि मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार सराफ व विशिष्ठ अतिथि समाज के प्रांतीय उपमहामंत्री संतोष कुमार मंगलूनिया व प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रीअग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री जितेन्द्र कुमार मिरणका ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 68 व वरिष्ठ वर्ग में 59 कुल 127 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, सहध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपमंत्री सुरेश शोभासरिया, सहमंत्री कमल पंसारी, हिसाब निरीक्षक बनवारीलाल बेडिय़ा, सामान निरीक्षक सुरेश कुमार मोर, श्रीअग्रवाल महिला सम्मेलन की महामंत्री सुनीता मित्तल, सांस्कृतिक संयोजक सुमन मिरणका, महावीर प्रसाद मिरणका, मनोज कुमार मित्तल, प्रदीप मंगलूनिया, ताराचंद जालान, सांवरमल जालान, विवेक सराफ, हरि प्रसाद तोदी, निर्मल कन्दोई, माणकचंद खेतान, अजीत तोदी, महेन्द्र न्यामावाला, मुकेश अग्रवाल, महेश सराफ, राजादेवी मोर, सुनीता तोदी, चन्द्रकला सराफ, स्नेहलता क्याल, अनितादेवी मोर व विजय लक्ष्मी बगडिय़ा आदि उपस्थित थे।संचालन प्रो. रामेश्वरलाल अग्रवाल ने किया।
अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह के तहत आज होगें विभिन्न कार्यक्रम
मंगलवार को प्रात: 8 बजे राजकीय चिकित्साल्य में फलाहार एवं बिस्कुट वितरण स्व. भगवानी देवी धर्मपत्नि स्व. हुलासचंद कन्दोई की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से, अग्रसेन भवन में प्रात: 9 बजे झण्डारोहण, 10 बजे शोभायात्रा, सांय 4 बजे लेखा प्रस्तुति, सांय 7 बजे एकल व सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता स्व. रामकुमार भरतीया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से व सांय 8 बजे मेधावी छात्र-छात्रा प्ररितोषित वितरण समारोह स्व. रामलाल खेतान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से आयोजित होंगे।