कस्बे के मन्दिरों एवं घरों में आज मंगलवार को घट स्थापना के साथ ही नवरात्रा महोत्सव शुरू हो जायेगा। शहर के दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में नवरात्रा के प्रथम दिवस से शुरू होकर दशहरा तक हरिनाम अखण्ड संकीर्तन पाठ किया जायेगा। मन्दिर के 34 वें स्थापना वर्ष पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सप्तरंगी आरती की जायेगी। सप्तरंगी आरती के लिए महिलायें अपने घरों से आरती की थालियां सजाकर लाती है। सप्तरंगी आरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से चलकर मन्दिर पंहूचते हैं। मन्दिर के पुजारी सुरेश व रमेश के साथ ही भक्तगण तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
इसी प्रकार नयाबास स्थित माताजी मन्दिर में नवरात्रा के अवसर पर आज मंगलवार को मूर्ति व घट स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी, तत्पश्चात इसी दिन शाम को सुन्दरकाण्ड पाठ किया जायेगा। बुधवार से शुक्रवार तक प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चैतन्य दैवियों की झांकियां एवं आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को श्याम सखा मण्डल द्वारा भजन संध्या में भजनों की सुमधूर प्रस्तुतियां दी जायेगी। रविवार को भवाई नृत्य कलाकार सन्तोष पर भवाई नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। सोमवार को स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। मंगलवार को छवरमल गहलोत एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। बुधवार को दुर्गा पूजा प्रांगण से शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें अनेक झांकियां शामिल होगी। माताजी सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित सभी कार्यक्रम डा. मोहन जैन हॉस्पीटल के पास स्थित हुलासमल स्वामी के नोहरे में आयोजित होंगे। नवरात्रा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारियों में उम्मेद, विमल तोषनीवाल, राजेन्द्र बेदी, राजकुमार सैन, पवन पारीक, कमल पारीक, नवनीत, नथमल सोनी, गोपाल सोनी, बिड़दीचन्द सहित अनेक माता के भक्त जुटे हुए हैं।
घट स्थापना का मुहूर्त नहीं लिखा , अगर यह जानकारी दी होती तो अच्छा रहता