सतरंगी आरती देखने उमड़ रहे हैं श्रद्धालु

कस्बे में नवरात्रा के अवसर पर जगह-जगह मां दुर्गा की पूजा के लिए पाण्डाल सजे हुए हैं, तो दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर में अखण्ड संकीर्तन पाठ किया जा रहा है और होली धोरा स्थित हनुमान बगीची में अनवरत रामायण पाठ किये जा रहे हैं। संकट मोचन हनुमान मन्दिर में नवरात्रा के अवसर पर होने वाली सप्तरंगी आरती देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। सतरंगी आरती के लिए महिलायें घरों से आरती की थालियां सजाकर लाती है। आरती के समय मन्दिर परिसर छोटा पडऩे लगता है और अनेक लोगों को बाहर से ही आरती के दर्शन करने पड़ते हैं। इसी प्रकार भौजलाई चौराहे पर स्थित राव बीदाजी संस्थान में नव दुर्गा समिति की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में गायत्री परिवार के बन्नेसिंह, हरदयाल, हरिदास द्वारा विशेष दीपोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव के तहत प्रतिदिन कलाकारों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जाती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here