अग्रसेन जयंति के उपलक्ष में आयोजित अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत बुधवार शाम को कस्बे श्री अग्रवाल महिला सम्मेलन के तत्वाधन में श्रीअग्रसेन भवन में पिलो पासिंग प्रतियोगिता स्व. फतेहचंद कन्दोई की पुण्य स्मृति में उनके परिवार के सौजन्य से आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री बसन्ती खेतान एडवोकेट ने कि जबकि मुख्य अतिथि किरण कन्दोई व विशिष्ठ अतिथि निर्मला तोदी थी। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रीअग्रवाल महिला सम्मेलन की महामंत्री सुनीता मित्तल ने बताया कि इस पिलो पासिंग प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक मधुर अग्रवाल व मीरा गुप्ता थी।
सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर सम्मेलन की उपाध्यक्ष सपना बगडिय़ा, सहअध्यक्ष सुनीता तोदी, उपमंत्री बबिता मंगलूनिया, सहमंत्री शीत्तल सराफ, कोषाध्यक्ष सुलोचना अग्रवाल, सावित्री खेतान, चन्द्रकला सराफ, सुमन जाजोदिया, संजना जालान, रेणु तोदी सहित समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थी। संचालन सम्मेलन की सांस्कृतिक संयोजक सुमन मिरणका ने किया। सुनीता मित्तल ने बताया कि जयन्ती र्काक्रम सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार शाम को म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता स्व. नेमीचंद ढ़ाणीवाल की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र रामगोपाल ढ़ाणीवाल के आर्थिक सौजन्य से आयोजित होंगी।