अल्ताफ खां संयुक्त सचिव मनोनीत

राजस्थान अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ की स्थानीय शाखा की बैठक राजकीय माध्यमिक विद्यालय तेलियान में हाजी भंवरू खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उपशाखाध्यक्ष इकबाल खां ने बताया कि अल्ताफ अली भाटी को सर्वसम्मति से संयुक्त सचिव बनाया गया है। अहसान खां, मो. इदरीश, रशीद अहमद, मनोहर खां, हुसैन खां, अबुल हसन अंसारी, रहीम खां, मो. आदम, वाहिद हसन, हाकम अली खां एवं दीने खां को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए मनोहर खां ने संगठन की मजबूती के लिए मेहनत करने पर बल दिया। बैठक में बल्लू खां, भंवरू खां, बशीर खां, बन्ने खां, हाजी मोहम्मद, युसुफ भाटी एवं बशीर अहमद को संरक्षक सदस्य मनोनीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here