जयपुर कूच का आह्वान

स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित पवन प्लाजा में वैष्णव जगत के कार्यालय में अखिल राजस्थान पुजारी महासभा जिला अध्यक्ष डा. रघुवीरसिंह मुहाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 17 अक्टूबर को जयपुर में विधानसभा के समक्ष प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के लिए पुजारी समाज के अधिक से अधिक लोगों के जयपुर कूच करने का आह्वान जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए डा. मुहाल ने मन्दिर की डोली भूमि की निलामी का विरोध करते हुए 1991 के अध्यादेश को रद्द कर डोली भूमि को पुजारी काश्तकार के नाम जोडऩे की मांग की। बैठक में जिप सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी, वैद्य ललित किशोर, तहसील अध्यक्ष कुन्दनमल स्वामी ने भी सम्बोधित किया। बैठक में गणपतदास स्वामी किसनानन्द महाराज, गिरधारीदास, केसूदास, नत्थूदास, लीलाधर, वैद्य प्रेमदेव आर्य, हरिकिशनदास, जगदीश, कमल स्वामी, एड. पंकज स्वामी, भंवरदास स्वामी, पूर्णदास स्वामी, खमूकनदास सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन किशोरदास स्वामी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here