नवरात्रा के समापन पर कस्बे के विभिन्न मौहल्लों में स्थापित माता की मुर्तियों का बुधवार को गाजे-बाजे के साथ विर्सजन किया गया। शहर में करीब एक दर्जन स्थानों पर स्थापित की गई माता की मुर्तियों की शोभायात्रा जब बाजार के मध्य से होकर गुजरने पर सड़क पर समुन्द्र के समान अपार जन सैलाब ठाठे मार रहा था। एक के बाद एक लगातार क्रम से चल रही शोभायात्राओं में अनेक देवी-देवताओं की झांकियां सजाई गई थी। ऊंट सवार और घुड़सवार के अलावा महिलाओं और बच्चों के साथ – साथ युवाओं का नृत्य करते हुए चलना एक अलग ही दृश्य उत्पन्न कर रहा था। हरिजन बस्ती के छ: स्थानों, भौजलाई चौराहा, सूर्य भगवान मन्दिर, हनुमान धोरा, नया बास माताजी का मन्दिर, नलिया बास आदि स्थानों पर स्थापित मुर्तियों का गाजे-बाजे के साथ गौशाला स्थित तालाब में विर्सजन किया गया। विर्सजन के दौरान हजारों की संख्या में जनसैलब उपस्थित था। नौ दिन तक चले नवरात्रा महोत्सव के तहत सभी पाण्डालों में पुर्ण विधिविधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के बीच माता की पूजा अर्चना की गई।