महावीर इन्टरनेशनल के तत्वाधान में स्व. लक्ष्मीदेवी पुत्री विजयकुमार खेतान की पुण्य स्मृति में गुरूवार को मानव संवा संस्थान में निराश्रित बच्चों को विशेष भोजन करवाया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन विजय कुमार खेतान, शंकरलाल सामरिया, कपिल माटा, एडवोकेट बसंती खेतान,माणकच्रद सर्राफ, सुल्तान खां चौधरी, श्रीमति सावित्री खेतान व अनिश खां उपस्थित थे।