स्थानीय खेतान कम्प्यूटर सेन्टर में महावीर इन्टरनेशनल की बैठक विजय खेतान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में भीनमाल सम्मेलन में जाने के लिए चर्चा की गई। इस अवसर पर कपिल माटा ने कम्प्यूटर शिविर, ईएनटी शिविर, सिलाई प्रशिक्षण शिविर लगाने के कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में विजय खेतान, शंकरलाल सामरिया, निरंजन सोनी व धर्मेन्द्र खेतान के सौजन्य से चिकित्सालयों में नि:शुल्क बेबी किट वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदीप तोदी, सन्तोष मंगलुनियां, नारायण बेदी, शंकरलाल सामरिया, सांवरमल अग्रवाल, मुरारी फतेहपुरिया, मनोज मितल, भंवरलाल शर्मा, धर्मेन्द्र खेतान, बसन्ती खेतान, उषा बगड़ा, निरंजन सोनी, पवन जैन उपस्थित थे।