सुन्दरकाण्ड आज, भजन संध्या कल

कस्बे के महावीर मस्त मण्डल द्वारा अपने 18 वें स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मण्डल के व्यवस्थापक पवन कुमार दादलिका ने बताया कि दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ सालासर बालाजी धाम से अखण्ड ज्योत लाकर किया जायेगा तथा इस अवसर पर बाबा की झांकी का अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा। दादलिका ने बताया कि शनिवार 13 अक्टूबर शनिवार को रात्री आठ बजे से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जायेगा तथा 14 अक्टूबर रविवार को प्रसिद्ध भजन गायिका तनु शर्मा एण्ड पार्टी जयपुर, शेखावाटी के प्रसिद्ध राजेन्द्र खीची सीकर द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जायेगी। कार्यक्रम का दिल्ली के कलाकारों द्वारा बनाई जाने वाली विशेष आर्कषण मनमोहक झांकिया होगी। दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here