किशोर नाईट में आनन्द से सराबोर हुए श्रोता

स्थानीय मूनलाईट सिनेमा हॉल में संगीत साधना संस्थान द्वारा महान पाश्र्व गायक किशोर कुमार की पुण्यतिथी पर किशोर नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, एड. निरंजन सोनी, श्यामसुन्दर मोदी व प्रकाशचन्द सोनी ने मां सरस्वती एवं किशोर कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरूआत रतनगढ़ के हरिप्रसाद सारस्वत ने मेरे नैना सावन भादो से की। राजूसिंह भाटी ने हमें तुमसे प्यार, कृष्णकान्त करवा ने मेरे सामने वाली खिड़की में, विकास सोनी व पल्लवी मुंधड़ा ने युगल गीत अच्छा तो हम चलते हैं गाकर वाह-वाही लुटी। सांवरिया बालम व लक्ष्मी मोदी सरदारशहर ने युगल गीत शायद मेरी शादी का ख्याल, मुकेश एवं दिव्या बगड़ा ने करवटें बदलते रहें, सांवर प्रजापति ने अपनी तो जैसे तैसे, शिवकुमार शर्मा मै लाल रंग, हीरालाल दाधीच ने घुंघरू की तरह बजता रहूं व शंकर महेश्वरी ने रूप तेरा मस्ताना गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। जितेन्द्र दाधीच एवं विजयलक्ष्मी ने सागर किनारे, चूरू से आये तेजकुमार ने चला जाता हूं तथा बाल कलाकर चिकू करवा ने मेरे सपनों की रानी गाकर सबको आनन्द से सराबोर कर दिया। संचालन गिरधारीलाल काबरा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here