
चूरू जिला विकास परिषद के अध्यक्ष बाबूलाल दूगड़ ने बताया कि रेलवे के उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता के अनुसार आगामी अक्टूबर एवं नवम्बर माह में गरीब रथ एसी स्पेशल जम्मूतवी से अहमदाबाद सप्ताह में एक दिन चलने की सम्भावना है। अक्टूबर व नवम्बर माह में जम्मूतवी से अहमदाबाद के बीच प्रायोगिक तौर पर गरीब रथ वातानुकुलित के चलने की सम्भावना पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी गुलाम सदीक छींपा, महावीर इन्टरनेशनल के नरसाराम फलवाडिय़ा, शहर ब्लॉक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष सत्यनारायण खाखोलिया ने हर्ष व्यक्त किया है।












