जयपुर फुट एवं कैलिपर्स वितरण शिविर आज

स्थानीय लुहारा गाडा स्थित मानव सेवा संस्थान द्वारा स्व. सत्यनारायण जी खेतान की पुण्य स्मृति में आज रविवार को नि:शक्तजनों के लिए नि:शुल्क जयपुर फुट, कैलिपर्स शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्थान के समन्वयक माणकचन्द सराफ ने बताया कि महावीर सेवा सदन कोलकाता के सहयोग से आयोजित इस शिविर में नि:शक्तजनों को जयपुर फुट, कृत्रिम पांव एवं पोलियोग्रस्त व्यक्तियों को कैलिपर्स नि:शुल्क प्रदान किये जायेंगे। सराफ ने बताया कि जैनाचार्य दिव्यानन्द विजय जी महाराज निराले बाबा के सानिध्य में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता परमानन्द त्रिलोकचन्द टी.टी. कॉलेज के निदेशक बाबूलाल कारोडिय़ा करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि बापूजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग लाडनूं के निदेशक ओमप्रकाश गुर्जर होंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here