धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

कस्बे के आदर्श कॉलोनी में एक युवक ने अपने अधिकारियों की कथित धमकियों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रहलादनारायण पुत्र चौथमल माटोलिया निवासी आदर्श कॉलोनी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि मेरे पुत्र रमेश उम्र 26 वर्ष पिछले छ: वर्षोँ से आइडिया सेल्यूलर लिमिटेड कम्पनी में काम कर रहा था। कम्पनी के अधिकारी अतुल अग्रवाल एवं राजेन्द्रसिंह कुछ दिनों से उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहे थे।

रिर्पोट में बताया गया है अधिकारी एक्टीवेशन बढ़ाने के लिए दबाव दे रहे थे। अधिकारियों की धमकियों से परेशान होकर रमेश ने अपने मकान की छत पर बने कमरे में हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक ने सुसाइड नोट छोड़ा है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here