स्थानीय जाकीर हुसैन शिक्षण संस्थान में रविवार को क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल के आतिथ्य में हजयात्रियों का अभिनन्दन किया गया। मा.भंवरलाल मेघवाल ने हज पर जाने वाले हजयात्रियों का माल्यार्पण स्वागत किया। मेघवाल ने कहा कि नसीब वालो को मक्का मदीना जाने का अवसर प्राप्त होता। वहंा जाकर देश-प्रदेश की उन्नति व भाईचारे की दुआ करे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान पुसाराम गोदारा, कांग्रेस चूनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता इदरीश गौरी, शम्सद्दीन स्नेही, हाजी मो. खिंची ने हज यात्रियों शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षाविद सैयद मो. अकरम, संस्था के निदेशक सैरूद अली हसन सहित अनेक सहित अनेक हजयात्री उपस्थित थे।