
हज यात्रा में सम्मिलित होने के लिए चयनित पूर्व पार्षद अब्दूल मजीद उर्फ लालजी एवं उनकी बेगम रोशनी बानो का कस्बे के गांधी चौक में व्यापारियों द्वारा इस्तकबाल किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता एवं सी.आई. रामप्रताप विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का कारी शमीम अख्तर ने तिलावते कुरान से आगाज किया। हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने हज के पवित्र सफर के बारे में जानकारी दी। जिला कांग्रेस प्रवक्ता इदरीश गौरी एवं अब्ूदल सबूर बेहलीम ने हज यात्रियों से मुल्क के लिए अम्नो अमान की दुआएं करने की गुजारिश की। इस अवसर पर हाजी मदन राईन, नानूराम प्रजापत, मदन यादव, मंगतू घोसी, सूरजमल तोषनीवाल, गोपाल यादव, इलियास खां, अयूब मौलानी, हाजी नत्थू गौरी, नेमीचन्द फलवाडिय़ा सहित अनेक लोगों लालजी का शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महबूब मौलानी, गौतम, सद्दाम, ललित, रणजीत, सद्दाम मौलानी, कपिल बागड़ा, हमीद राईन, गिरधारी व बनवारी ने सहयोग दिया।