ग्रामीण डाक सेवकों का धरना चौथे दिन जारी

अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी युनियन के आह्वान पर स्थानीय डाककर्मी लगातार चौथे दिन भी धरने पर रहे। जिला अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत के नेतृत्व में जारी धरने पर शुक्रवार को गिरधारीलाल, बुधमल, कालू, श्यामसिंह परावा, हनुमान चरला, रामलाल ढ़ाका लोढसर, शंकर लालगढ़, चैनाराम गोपालपुरा, लालदास कानूता, ओमप्रकाश बाघसरा, भागीरथ मलसीसर धरने पर बैठे थे।

जिला अध्यक्ष भंवरलाल प्रजापत ने बताया कि ग्रामीण डाकसेवकों का नियमितिकरण कर उन्हे सिविल सर्वेन्ट का दर्जा देने, ग्रामीण डाक सेवकों के बोनस की सिलिंग नियमित कर्मचारियों की तरह 3500/- हो तथा भेदभाव समाप्त करने, डाक अधिकारियों की समिति की सिफारिशें लागू करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने, अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान सभी ई.डी. कर्मचारियों पर लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ए.सी.पी. पद्दोन्नती योजना द्वितीय योजना के साथ लागू करने, ई.डी. पद समाप्त नहीं करने व रिक्त पदों को भरने, पार्ट टाइम, केजुअल वर्कर को महंगाई भत्ता छठे वेतन आयोग के अनुसार देने की मांगों को लेकर मुख्य पोस्टऑफिस के समक्ष धरना दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here