युवा साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा तारानगर में सम्मानित

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवम् संस्कृति अकादमी बीकानेर एवम् अपणायत संस्थान द्वारा विगत दिवस आयोजित पोथी पर चर्चा कार्यक्रम के सुजानगढ़ के युवा साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा को उनकी साहित्यिक सेवाओं की प्रशस्ति में सम्मानित किया गया। चूरू जिले के तारानगर कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार बैजनाथ पंवार व प्रो. भंवरसिंह सामौर ने शॉल, श्रीफल, माला व साफा भेंटकर कच्छावा को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि पोथी चर्चा कार्यक्रम में युवा सहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा की नव प्रकाशित राजस्थानी कविता संग्रह जीवण रा चितराम पर केन्द्रीत था।

कच्छावा की पुस्तक पर किशोर कुमार निर्वाण और डा. कृष्णा जाखड़ ने पत्रवाचन किया। इस अवसर पर प्रयास संस्थान के अध्यक्ष दुलाराम सहारण, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी कुमार अजय, अपणायत संस्थान के अध्यक्ष विश्वनाथ भाटी, देवकरण जोशी दीपक, परमेश्वर प्रजापत, तारानगर कांग्रेस अध्यक्ष पुष्करदत इन्दौरिया, एबीइइओ पालाराम जिन्दल, पार्षद बाबू हुसैन कुरैशी, समाजसेवी द्वारकाप्रसाद चाचाण सहित जिले के अनेक सृजनधर्मी व गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here