स्थानीय गांधी बस्ती स्थित अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय मेघवंश छात्र परिषद की ईश्वरराम सिरोवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष क्षेत्र के उदीयमान कवि हरिराम मेघवाल गोपालपुरा का स्वागत किया गया। बैठक में सुजानगढ़ तहसील अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश मेघवाल का चयन किया गया। बैठक में मेघवाल समाज की वर्तमान स्थिति व शिक्षा पर विचार किया गया तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने की बात रखी गई। बैठक में ओमप्रकाश मेहरा, गोपाल मेघवाल, बाबूलाल गांधी, ओमप्रकाश मेहरा, पोकरराम जोया, पूनमचन्द मेहरा, पूसाराम गोयल, मांगीलाल नेताजी, दिलीप मेघवाल, गिरधारी मेघवाल उपस्थित थे। संचालन सुरेन्द्र मेहरा ने किया।