राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के अध्यक्ष रामनारायण पुनियां, बनवारीलाल कुल्हरी, भंवरलाल पाण्डर, अनिल पुरोहित, श्रवण मेघवाल, त्रिलोकचन्द किलका ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर विद्यालयों में मिड-डे-मील योजना संचालन के लिए गैस सिलेण्डरों की दरों को कम करने तथा कुक कम हैल्पर का मानदेय बढ़ाने की मांग की है।