गांधी जयन्ति शहर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। गांधी चौक स्थित गांधी जी की मूर्ति पर विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल, राधेश्याम अग्रवाल, इदरीश गौरी, विद्याधर बागरेचा, रामावतार मंगलहारा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्पाजंलि अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धा से याद किया। इसी प्रकार कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ति मनाई गई। शहर ब्लॉक कांग्रस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी व शास्त्री के चित्रो पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके बताये गये मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर पार्षद बाबूलाल कुलदीप, श्रवण सियोता, महबुब व्यापारी, बजरंग सैन, नरसाराम फलवाडिय़ा, मौजीराम जाखड़, पूसाराम मेघवाल, ओमप्रकाश हरिजन, संजय प्रजापत, मदन सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। तत्पश्चात सरकारी अस्पताल में भर्ती मरिजो को विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल व उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद , डॉ. सरोज छाबड़ा, तहसीलदार मूलचंद लूणिया ने फल वितरित किए। विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरिजो से उनके स्वास्थ्य के बारे में कुशलक्षेम पुछी तथा राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा वितरण योजना की जानकारी ली।
इस अवसर पर डॉ. सी आर सेठिया, डॉ. एन के प्रधान सहित बालाजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र उपस्थित थे। इसी प्रकार परमानन्द तिलोकचन्द शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गांधी व लालबहादूर शास्त्री जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर छात्र, छात्राओं ने महान आत्माओं को याद करते हुए वर्तमान युग में उनके विचारों की प्रांसगिता पर चिन्तन किया। प्राचार्या मुरारीलाल जोशी, निदेशक बाबूलाल सैनी ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। इसी प्रकार भारत पब्लिक शिक्षण संस्थान उप्रा. विद्यालय में गांधीजी व लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई। इस अवसर पर शाला के नन्हे मुन्हे छात्राओं द्वारा सास्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर निदेशक पुसाराम मेहरा, व्यवस्थापक बबलू भार्गव ने गांधीजी व शास्त्री के चित्र पर माला चढाकर उनके जीवन पर प्रकाश चढाया।