स्थानीय यंग्स क्लब के माणक जसन्ती समारोह के अंतर्गत स्व. सोहलाल सुवटी देवी डूंगरवाल की पुण्य स्मृति में रविवार को 100 वां नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर के साथ शिविर सहभागिता सम्मान समारोह का आयोजन डा. मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि मोहनलाल डंूगरवाल व कन्हैयालाल डंूगरवाल एवं वेणीप्रसाद लाहोटी थे। कार्यक्रम में डा. एस.आर शुक्ला को शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा क्ल्ब द्वारा अब तक लगाये गये 100 शिविरों के दानदाताओं एवं स्वयंसेवकों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने कहा कि पीडि़त की सेवा ही ईश की सेवा है। चौधरी ने राज्य सरकार की विभिन्न चिकित्सकीय योजनाओं की जानकारी दी।
क्लब के अध्यक्ष निर्मल भूतोडिय़ा ने क्लब के 40 वर्षीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए सहभागियों का साधुवाद ज्ञापित किया। अतिथयों ने क्लब के सेवा प्रकल्पो कीे प्रशंसनीय व अनुकरणीय बताया। क्लब सचिव महावीर प्रसाद मिरणका, मधुसूदन शर्मा, रतनलाल शर्मा, विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, संतोष बेडिय़ा, देवेन्द्र कुण्डलिया, कमल भूतोडिय़ा, माणक रामपूरिया तथा अयूब खॉं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर में 265 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया व जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। शिविर को सफल बनाने में हरिप्रसाद तोदी, मूलचंद तिवाड़ी, संतोष जोशी, रामचंद्र टेलर व देवकृष्ण मालपानी ने अपनी सेवाएं दी। संचालन क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने किया।