मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा बिल वितरण कक्ष का उदघाटन

स्थानीय राजकीय पुनमचंद बगडिय़ा चिकित्सालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा बिल वितरण कक्ष का उद्घाटन पूर्व शिक्षामंत्री मा.भंवरलाल मेघवाल ने किया। मेघवाल ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजना का लाभ आमजन को मिले रहा है। इस योजना को ओर सशक्त बनाने के लिए दवा के साथ बिल भी आमजन को उपलब्ध करवाया जायेगा। जिससे दवा पर खर्च होने वाली राशि का पता मरिज को चल सके। इस अवसर पर डॉ. सी आर सेठिया, डॉ. एन के प्रधान ने योजना पर प्रकाश डाला। डॉ. एसके छाबड़ा , राधेश्याम अग्रवाल, बाबूलाल कुलदीप, मो. इदरीश गौरी, उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद, तहसीलदार मूलचंद लूणिया, विद्याप्रकाश बागरेचा, श्रवण सियोता, ओमप्रकाश हरिजन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here