महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय ईकाई द्वारा नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन एड. सुल्तान खां चौधरी ने किया। कपिलदेव माटा के आर्थिक सौजन्य से दूरभाष निर्देशिका का विमोचन महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा बगड़ा व एड. बसन्ती खेतान ने किया। सुजानगढ़ अध्यक्ष विजयकुमार खेतान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरसाराम फलवाडिय़ा थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एड. निरंजन सोनी, शंकर सामरिया, मनोज मितल, नारायण बेदी, सुमनेश शर्मा, लालचन्द बगड़ा, भंवरलाल शर्मा, संजय खेतान, अमित सैन का सहयोग रहा।