स्थानीय पुलिस थाने में जरिये धोखाधड़ी करने का मामला इस्तगासे के द्वारा दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरधारीलाल पुत्र स्व. हिम्मताराम मेघवाल निवासी दुलियां बास सुजानगढ़ ने जरिये इस्तगासे के रिपोर्ट दी है कि साइबर मैक्स मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर दीपक अरोड़ा निवासी दिल्ली व स्थानीय एजेन्ट चेतन पुत्र ओमप्रकाश रैगर निवासी रैगर बस्ती सुजानगढ़ ने गिरधारीलाल को 15 हजार रूपये जमा करवाने पर 15 महीने तक प्रत्येक महीने एक हजार रूपये और उसके 11 महीने बाद सवा लाख रूपये मिलेंगे। मुस्तगिस ने आरोपियों की बात पर विश्वास कर 15 हजार रूपये नगद जमा करवा दिये। रिपोर्ट में धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।