
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की तहसील कार्यकारिणी की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रदेश मंत्री नेमीचन्द बेनीवाल की अध्यक्षता एवं उपशाखा अध्यक्ष रामनारायण पुनियां के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक मे तहसील अध्यक्ष रामनारायण पुनियां ने बताया कि जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आगामी 5 व 6 अक्टूबर को राजकीय पीसीबी उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा। संघ के बनवारीलाल कुल्हरी ने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजयपाल धुंआ करेंगे तथा मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा होंगे। कुल्हरी ने बताया कि सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि बीइइओ रामनिवास घोटिया, एबीइइओ सुरजाराम डाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष शिशपाल पुनियां व मुख्य वक्ता प्रकाश मिश्रा होंगे।
संघ के लालूराम मीणा ने बताया कि सभी स्कूलों में शिक्षकों से सम्पर्क करके पीले चावल बांटकर न्यौता दिया जा रहा है। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। बीदासर से मेघराज मीणा व सुरेश जानूं, साण्डवा से सोहन गोदारा व बाबूलाल गोदारा, छापर से आदूराम मेघवाल व गुलाब मेघवाल, कातर से भींवाराम सारण व मुरली माचरा, मानूता से हरजीराम गोदारा, गुमान गोदारा, सुजानगढ़ से भंवरलाल पाण्डर व अनिल पुरोहित, मालासी से अशोक मेघवाल व शिशपाल दैया आदि को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में दीनदयाल झूरियां, मंत्री कमल मीणा, बलदेव ढ़ाका, त्रिलोक कीलका, रामपाल डूडी, बाबूलाल स्वामी सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।