स्थानीय मरूदेश संस्थान कार्यालय में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. योगेन्द्र नाथ सचदेव, बीकानेर का शॉल, श्रीफल व साहित्य भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शंकरलाल सामरिया ने सुजानगढ़ क्षेत्र में डा. सचदेव द्वारा की गई सेवाओं की सराहना की। जैन समाज के मंत्री पारसमल बगड़ा ने डा. सचदेव के सुजानगढ़ से जुड़ाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, किशोर सैन, रजनीश भोजक, सुमनेश शर्मा, डा. वैभव सचदेव उपस्थित थे। संचालन पं. पूनमचन्द सारस्वत ने किया।