दहेज हत्या के मामले में ससुराल पक्ष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्राम पंचायत बालेरां के सरपंच अमरसिंह के नेतृत्व में मृतका जस्सूदेवी के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक के नाम उप पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि जस्सूदेवी पुत्री भंवरलाल पत्नि ओमप्रकाश की हत्या उसके पति ओमप्रकाश, ससुर डूंगरराम व जेठ भगवानाराम व सास एवं ननद राजू ने मिलकर 8 अक्टूबर को दहेज के लिए कर दी थी। ज्ञापन में लिखा है कि पुलिस ने मात्र एक आरोपी मृतका के पति ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया है। ज्ञापन में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में राजूराम बिजारिणयां, नेमाराम जाट, हरिराम, अमराराम, पुरखाराम सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।