दहेज प्रताडऩा के मामले गिरफ्तार सास- ससुर की जमानत आवेदन को न्यायालय ने स्वीकार करते हुए जमानत पर छोडऩे के आदेश दिये हैं। न्यायालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दहेज प्रताडऩा के मामले में गिरफ्तार झूंझनू निवासी सन्तोष व मुरलीमनोहर शर्मा की गत दिनों न्यायालय ने जमानत स्वीकार कर ली है। पुलिस द्वारा पेश किये जाने के दिन ही न्यायालय ने दोनो की जमानत स्वीकार करते हुए उन्हे जमानत पर छोडऩे के आदेश दिये। सन्तोष व मुरलीमनोहर शर्मा ने बताया कि खुशी उर्फ प्रभा द्वारा दर्ज करवाया गया दहेज प्रताडऩा का मामला एकदम से मिथ्या एवं झुठा है। अनावश्यक रूप से तंग परेशान करने एवं रूपये ऐंठने की नियत से किया गया है।