घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के अन्र्तगत राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत सेवा प्रदाता संस्था मरूदेश संस्थान द्वारा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा लाडकुमारी जैन से मुलाकात कर संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने उन्हे साहित्य भेंट किया और संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। श्रीमती जैन ने संस्थान की गतिविधियों की सराहना करते हुए महिलाओं के क्षेत्र में कार्य करने हेतू प्रेरित किया। कच्छावा के साथ कमला सिंघी, नृपत कुमार लोढ़ा, एड. हेमन्त कुमार शर्मा आदि साथ थे। इस अवसर पर जैनाचार्य दिव्यानन्द विजय जी महाराज निराले बाबा भी उपस्थित थे।