शिव सेना की स्थानीय ईकाई ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर चापटिया तलाई की सफाई की करवाने की मांग की है। तहसील प्रमुख मनोज तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रेषित किये गये ज्ञापन में लिखा है कि चापटिया तलाई के कारण मौहल्लेवासियों का जीना दुभर हो गया है। तलाई से सट्टे श्मसान के सामने का आम रास्ता कीचड़ एवं गंदे पानी से भरा रहता है, जिससे शवदाह के लिए आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी के नजदीक स्थित राजकीय नवीन उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी स्कूल में आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में लिखा है कि तलाई से सटती गौशाला में 250 से अधिक बुढ़ी व अपाहिज गायें करीब डेढ़ फुट पानी में रहने को विवश है। इसी प्रकार आस्था केन्द्र सती माता मन्दिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को दो किमी की दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। ज्ञापन में लिखा है कितलाई के कीचड़ में फंसकर अनेक सुअर मर गये हैं, जिससे फैली दुर्गन्ध व मच्छरों तथा मक्खियों के कारण गरीब, मजदूर वर्ग के इस मौहल्ले में महामारी फैलने आशंका है। ज्ञापन में तलाई की सफाई और खुदाई करवाकर चारदिवारी बनवाने की मांग की गई है।