राजस्थान सम्पति विरूपण निवारक अधिनियम को सख्ती से लागू किये जाने की मांग

राजस्थान पेंशनर समाज के पूर्व सचिव नरसाराम फलवाडिय़ा ने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी व जिला कलेक्टर चूरू को अलग-अलग पत्र प्रेषित करके राजस्थान सम्पत्ति विरूपण निवारक अधिनियम 2006 को सख्ती से लागू करते हुए जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि दृश्यांतर्गत आने वाले स्मारक, विद्यालय, मूर्ति, दीवार, सड़क, मंदिर, मस्जिद, सरकारी कार्यााल, सार्वजनिक स्थानों पर पेम्पलेट, सिनेमा के गंदे पोस्टर जो हर आने-जाने वाले महिला-पुरूषों, छात्र-छात्राओं पर दुष्प्रभाव डालते हैं। ऐसे पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों से हटाने के लिए राजस्थान सम्पति विरूपण निवारक अधिनियम को सख्ती से लागू किये जाने की मांग पत्र में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here