राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश चौधरी व चूरू जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत की अनुमति से सुजानगढ़ नगर अध्यक्ष विद्याप्रकाश बागरेचा ने अपनी कार्यकारिणी को भंग उसका पुर्नगठन किया है। बागरेचा ने बताया कि नई कार्यकारिणी में आनन्द शेखर माण्डिया, सागरमल उदाणियां, संजय प्रजापत, गोपाल पारीक, महबूब अगवान को उपाध्यक्ष, मोनादेवी पंवार, असलम खान, बाबूलाल मेघवाल, संजय खान को महामंत्री, रामनिवास गुर्जर को कोषाध्यक्ष, सोहनलाल प्रजापत, ललित तेजस्वी, गोपी प्रजापत, जावेद अली दईया, मोहम्मद अली तगाला, मनोज नाई, अमित बिनावरा, सैफ अली खान, ललित नारायण सोनी, भीम सोनी को नगर सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
प्रकोष्ठ के पुर्नगठन पर विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, राधेश्याम अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री उषा बगड़ा, ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बजरंग सैन, घनश्यामनाथ कच्छावा, लालचन्द शर्मा, धर्मचन्द बागरेचा, मधु बागरेचा, नजमा, सलमा, हलीमा, संजय ओझा, बाबूलाल कुलदीप, रेंवत मेघवाल, मदन सोनी, चम्पालाल तंवर सहित सभी कांग्रेसी पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनायें दी है।