स्थानीय पी.सी.बी. उमा विद्यालय में राजस्थान प्रबोधक संघ की चूरू जिला ईकाई के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष रामलाल भाकर की अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में वर्तमान शिक्षा पद्धति में प्रबोधकों की भुमिका विषय पर विचार-विमर्श किया गया।
सम्मेलन में वंचित शिक्षा कर्मी, शिक्षा सहयोगी को टेट से मुक्त रखते हुए पूर्व की भांति प्रबोधक के पद पर नियुक्ति देने, अप्रशिक्षित कार्मिकों को बीएसटीसी पत्राचार से शुरू कर 8950 रूपये न्यूनतम मानदेय देने तथा मानदेय में सालाना वृद्धि करने, नियुक्ति तिथी से सेवा गणना करने आदि मांगों पर विचार विमर्श किया गया। उक्त जानकारी शिशपाल दैया ने दी।