राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य पात्रता परीक्षा 2012 की उतर कुंजी जारी की गई है, उसमें वाणिज्य विषय के प्रश्न उत्तरों में अनेक गलतियां पाई गई है। बिशनलाल कटारिया, अशोक शर्मा, सुनील त्रिपाठी आदि अभ्यर्थियों ने बताया कि कुछ प्रथम सेट परीक्षा के द्वितीय प्रश्न पत्र के प्रश्नों को तृतीय प्रश्नपत्र में हू-ब-हू दिये गये थे, जिनके उतर द्वितीय प्रश्न पत्र में सही थे जबकि तृतीय प्रश्न पत्र में उन्ही उतरों को गलत माना गया है। इसके अतिरिक्त सात से आठ अन्य प्रश्नों के उतर भी गलत है, जो आयोग को आपति दर्ज करवाने के लिए प्रेषित भी किये गये हैं। अभ्यर्थियों ने आयोग से आपतियों के साथ एक्सपर्ट कमेटी बैठाकर संशोधित उतर कुंजी जारी करने की मांग की है।