प्रतापसिंह सिंघी की पुण्य स्मृति में 100 ने किया रक्तदान

स्थानीय देवसागर सिंघी जैन मन्दिर में समन्वय चार्तुमास के दौरान जैनाचार्य दिव्यानन्द विजय जी महाराज निराले बाबा के सानिध्य में स्व. प्रतापसिंह सिंघी की द्वितीय पुण्यतिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक की सहभागिता से आयोजित रक्तदान शिविर में निराले बाबा के नेतृत्व में 100 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को आर्शीवचन कहते हुए निराले बाबा ने कहा कि रक्तदान जीवन दान है, प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन बार रक्तदान करना चाहिये। डा. मधुसूदन शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। निराले बाबा के सानिध्य में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं की संख्या अधिक रही। संयोजिका कमला सिंघी ने रक्तदाताओं व लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक का एवं स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये उनके पति स्व. प्रतापसिंह सिंघी को सच्ची श्रद्धांजली है। इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, मो. इदरीश गौरी, तनसुख रामपुरिया, रूक्मानन्द शर्मा, गिरधर शर्मा, विजयराज सिंघी, नरपत लोढ़ा, एड. हेमन्त शर्मा, घनश्यामनाथ कच्छावा, धनराज आर्य सहित अनेक स्वयंसेवकों ने अपनी सेवायें दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here