भजन संध्या आज

स्थानीय यंग्स क्लब के 40 वें स्थापना दिवस पर माणक जयन्ति समारोह के तहत आयोजित छ: दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज आज शुक्रवार को भजन संध्या से होगा। क्लब अध्यक्ष निर्मल भुतोडिय़ा एवं सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि जैनाचार्य दिव्यानन्द विजय महाराज निराले बाबा के सानिध्य में स्व. प्रतापसिंह सिंघी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी कमला सिंघी के सौजन्य से शुक्रवार को प्रख्यात भजन गायक तथा मांड गायकी में सिद्धहस्त जाने-माने कलाकार अली भजनों एवं राजस्थानी लोक गीतों की सुमधुर प्रस्तुति से स्वर लहरियां गुंजायमान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here