स्थानीय बस स्टैण्ड के व्यापारियों ने थाना प्रभारी सी. आई रामप्रताप विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर भिखारियों पर पाबन्दी लगाने की मांग की है। व्यापारियों का आरोप है कि साटिया परिवार की 10-15 लड़कियां यात्रियों को परेशान करती है और भीख नहीं देने पर गाली गलौच करने लग जाती है। ज्ञापन में लिखा है कि इन भिखारियों से बस स्टैण्ड के सभी लोग परेशान है। व्यापारियों ने ज्ञापन में बस स्टैण्ड पर महिला कांस्टेबल की नियुक्ति करने की मांग करते हुए भिखारियों को पाबन्द करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने से पहले व्यापारियों ने थाने के समक्ष नारेबाजी की। तत्पश्चात सीआई रामप्रताप विश्नोई के साथ वार्ता की। वार्ता के दौरान सीआई ने मोहन साटिया को बुलाकर लड़कियों को भीख मांगने के लिए नहीं भेजने के लिए पाबन्द किया। इसी प्रकार का एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के नाम दिया गया। जिसमें भीख मांगने वाले छोटे-छोटे बच्चों को अनाथ आश्रम में भिजवाकर उनकी उचित व्यवस्था करवाने की मांग की है। कमल बागड़ा, सुभाष जोशी, विनोद, बालकृष्ण व्यास, संजीव बागड़ा, चालक छैलूसिंह, सुमेर लाटा, केशूराम बटेसर, जगदीश माली, ओमप्रकाश भार्गव, गीगराज बागड़ा, नरसी ढ़ाका सहित अनेक व्यापारियों एवं यात्रियों तथा बस चालकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सीआई रामप्रताप विश्नोई को सौंपकर भिखरियों पर पाबन्दी लगाने की मांग की है।