
कस्बे के गाड़ोदिया आदर्श विद्यालय की छात्राओं ने छतीसगढ़ के दोगंरगढ़ में विद्या भारती द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता के छात्रा वर्ग में विजय प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। खेल प्रभारी श्रवणनाथ ने बताया कि 17 व 19 वर्ष की आयु वर्ग की दोनो टीमों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब को हराकर राष्ट्रीय चैम्पियन बनी है।
राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाली चैम्पियन टीम की सभी खिलाड़ी एस.जी.एप.आई. द्वारा आयोजित 58 वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी प्रकार क्षेत्रिय खेलकूद समारोह में इसी विद्यालय की टेबल टेनिस टीम ने 17 आयु वर्ग में बाजी मारी। विजयी टीम राष्ट्रीय स्पद्र्धा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने आगामी 18 अक्टूबर को चण्डीगढ़ जायेगी। विजेता टीमों व उनके खिलाडिय़ों को विद्यालय प्रबन्धन एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया व भगवन्ती पारवानी ने बधाई दी है।