अजमीढ़ जयन्ति पर 60 प्रतिभावान बच्चे सम्मानित

अजमीढ़ जयन्ति पर स्थानीय श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा द्वारा कस्बे के प्रमुख मार्गों से महाराज अजमीढ़ जी की शोभायात्रा निकाली गई। अगुणा बाजार स्थित सभा भवन से रवाना होकर शोभायात्रा नया बास स्थित सोनी धर्मशाला पंहूची। शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, मां दुर्गा की झांकिया सजाई गई। समारोह में समाज के 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर ने की तथा मुख्य अतिथि हंसराज कड़ेल थे और विशिष्ट अतिथि तिलोकचन्द कड़ेल, रामेश्वरलाल भामा, विनोद कुमार कड़ेल, मोहनलाल रोड़ा, हर्षवर्धन कठातला, रामचन्द्र मायछ थे। समारोह समारोह में मेघराज कुल्थिया, पन्नालाल भामा, समाज मंत्री मदनलाल कड़ेल, अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति प्रदेश सचिव बजरंगलाल जोड़ा, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अरविन्द कड़ेल, मंत्री प्रकाश मायछ, नवीन कड़ेल, प्रदीप कठातला, भीकमचन्द सणखत, अशोक सुनालिया, सत्यप्रकाश कुल्थिया सहित अनेक स्वर्णकार बंधुु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here