अग्रसेन जयंति के उपलक्ष में आयोजित अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार रात्रि को कस्बे के श्रीअग्रसेन भवन में एकल एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता स्व. रामकुमारजी भरतीया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता माणकचंद सराफ ने कि जबकि मुख्य अतिथि पवन कुमार भरतीया थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रीअग्रवाल सम्मेलन के महामंत्री जितेन्द्र कुमार मिरणका ने बताया कि इस एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक एडवोकेट बसन्ती खेतान, सुनीता मित्तल व सुमन जाजोदिया थी। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये।
मिरणका ने बताया कि इसी प्रकार मंगलवार रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम के मध्य मेधावी छात्र-छात्रा पारितोषिक वितरण समारोह स्व. रामलाल खेतान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रो के सौजन्य से आयोजित हुआ जिसमें अग्रवाल समाज के कक्षा 11 वीं से प्रोफेशनल शिक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को जिलाध्यक्ष प्रदीप तोदी, स्थानीय अध्यक्ष माणचंद सराफ व महामंत्री जितेन्द्र मिरणका ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानीत किया। नव गठित इकाई श्री अग्रवाल महिला सम्मेलन की समस्त सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व संस्था का परिचय पत्र प्रदान किये गये। मेधावी छात्र-छात्राओं का प्ररितोषित वितरण समारोह का दुसरा चरण अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम सप्ताह के अंतिम दिन 21 अक्टूबर को कक्षा 1 से 10 तक वं सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविन्द जालान, जिला महामंत्री मुरारी फतेहपुरिया, सहध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपमंत्री सुरेश शोभासरिया, सहमंत्री कमल पंसारी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सराफ, हिसाब निरीक्षक बनवारीलाल बेडिय़ा, सामान निरीक्षक सुरेश कुमार मोर, पुसराज मिरणका, कैलाशचंद सराफ, किशन बेडिय़ा, परमानन्द मंगलूनिया, मनोज मित्तल, प्रदीप मंगलूनिया, महावीर बगडिय़ा, सुभाष बगडिय़ा, ताराचंद जालान, निर्मल कन्दोई, सांवरमल जालान, मुकेश अग्रवाल व संजीव गुप्ता, श्रीअग्रवाल महिला सम्मेलन की सपना बगडिय़ा, बबिता मंगलूनिया, सुलोचना अग्रवाल, सुमन मिरणका, सुनीता तोदी, सावित्री खेतान सहित समाज के अनेक गणमान्स पुरूष व महिलाएं उपस्थित थी। संचालन प्रो. रामेश्वरलाल अग्रवाल ने किया। जितेन्द्र मिरणका ने बताया कि जयन्ती कार्यक्रम सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को रंगोली प्रतियोगिता स्व. लक्ष्मीदेवी टिबड़ेवाल की पुण्य स्मृति में उनके पिताश्री विजय कुतार खेतान के आर्थिक सौजन्य से आयोजित होंगी।